- सोयाबीन मे 2 निराई-गुडाई बुवाई के 20-25 दिन तथा दूसरी 40-45 दिन बाद करे। या खरपतवार नियन्त्रण के लिए 15 से 20 दिन की अवस्था पर परस्युट (इमिझााथापर ) 750 मिली दवा प्रति हेक्टर की दर से छिडकाव करेअवांछनीय पौधो को निकालना :फसल मे दो बार (पुष्पन व परिपक्व अवस्था पर) भिन्न पौधो को निकालना। बीज फसल से सोयाबीन की अन्य किस्मो के पौधे दूसरी फसलो के पौधे, खरपतवार, रोगग्रस्त व अलग रंग के फूलो वाले पौधो को पहचान कर तुरन्त जड सहित उखाड कर खेत से बाहर निकाल देवे। यह क्रिया किसान फसल अवधि मे दो या तीन बार अवष्य करे जिससे किस्म विषेष का पूर्ण रूप से षुद्व बीज का उत्पादन सम्भव होगा।