चना- खरपतवार नियंत्रण

चना- खरपतवार नियंत्रण



खरपतवार नियंत्रण-

चने की फसल मे बुवाई के 30 से 35 दिन की फसल अवधि मे निंदाई गुडाई अवश्य करे। जहाॅ खरपतवारो की अधिक समस्या हो व निराई गुडाई करना मुश्किल हो वहाॅ पलेवा के बाद फलूक्लोरेलिन (बासालिन) 2.25 लीटर 600 लीटर पानी मे घोल बनाकर छिडकाव करने के तुरन्त बाद जुताई करके मिट्टी मे मिला देवे, तत्पश्चात चने की बुवाई करे या फिर बुवाई के 3 दिन के भीतर (बुवाई के तुरंत बाद परंतु अंकुरण से पहले )पेन्डिमेथेलिन  3.25 लीटर प्रति हैक्टयर की दर सेे 600 लीटर पानी मे मिलाकर छिडकाव करना चाहिए। छिडकाव के समय भूमि मे पर्याप्त नही होनी चाहिए।