सोयाबीन- पोषण / उर्वरक प्रबंधन

  • पोषक तत्वों के आवश्यक स्तर को सही स्रोतों के माध्यम से सही समय और सही जगह पर उपयोग करें
  • जैविक खाद और पुरानी/अच्छी तरह से कम्पोस्ट खाद का प्रयोग करें ।
  • खड़ी फसल में किसी तरह की कोई भी नाइट्रोजनयुक्त उर्वरक न डालें।
  • उर्वरकों को सूखी, साफ और उपर से ढ़की हुई जगह (शेल्टर) पर रखें।