गेहू- कटाई / संग्रहण

गेहू- कटाई / संग्रहण

गेहूं का भण्डारण

अनाज को धातु की बनी बखारियों अथवा कोठिलों या कमरे में जैसी सुविधा हो भण्डारण कर लें | वैसे भण्डारण के लिए धातु की बनी बखारी बहुत ही उपयुक्त है | भण्डारण के पूर्व कोठिलों तथा कमरे को साफ कर ले और दीवालो तथा फर्श पर मैलाथियान 50 प्रतिशत के घोल (1:100) को 3 लीटर प्रति 100 वर्गमीटर की दर से छिडकें | बखारी के ढक्कन पर पालीथीन लगाकर मिट्टी का लेप कर दें जिससे वायुरोधी हो जाये |