टमाटर- खरपतवार नियंत्रण

टमाटर- खरपतवार नियंत्रण



खरपतवार नियंत्रण-

        आवश्यकतानुसार फसलो की निराई-गुड़ाई करें। फूल और फल बनने की अवस्था मे निंदाई-गुडाई नही करनी चाहिए।  प्रारम्भ मे 2-3बार हल्की निराई-गुड़ाई करने से खरपतवार निंयत्रण मे रहते है। मल्चिंग का प्रयोग करके भी खरपतवार एवं नमी हांस दोनों से बच सकते है।

        रासायनिक दवा के रूप मे खेत तैयार करते समय 2.22 लीटर की दर से फ्लूक्लोरेलिन (बासालिन ) का छिडकाव कर खेत मे मिला देना चाहिए। या पेन्डीमिथेलिन 3.25 लीटर प्रति हैक्टयर की दर से रोपाई के 7 दिन के अंदर छिडकाव कर देना चाहिए। इससे शुरूआती अवस्था का खरपतवार नियंत्रण अच्छी तरह से हो जाता है ।