चना- बीज उपचार

चना- बीज उपचार



बीजोपचार-

बीज को बुवाई से पहले फफॅूदनाशक दवा से उपचारित कर बोना चाहिए।बुवाई पूर्व बीजो को 3 ग्राम थाइरम या 2 ग्राम थाइरम एवं 1 ग्राम कार्बेन्डाजिम या 10 ग्राम द्राइकोडर्मा प्रति कि.ग्रा. बीज दर से उपचारित करे। इसके बीजो को राइजोबियम व पी.एस.बी. कल्चर 5 ग्राम प्रति किलोग्राम की दर से भी उपचारित करे। कवकनाशियो द्वारा बीजोपचार के पश्चात ही जैविक कल्चर द्वारा बीजोपचार करना चाहिए। रायायनिक फफूंदनाशक से बीज को बोने से कुछ दिन पूर्व ही उपचारित कर लेना चाहिए।