जमीन की आवश्यकता
कोई भी पशुपालन शुरू करने के लिए सबसे पहली मूलभूत आवश्यकता जमीन की होगी। वैसे ग्रामीण क्षेत्र के सभी किसान के पास जमीन होती है। लेकिन बहुत से किसान भाई के पास या कोई शहरी क्षेत्र मे दुग्ध डेयरी लगाने के उद्देश्य से भैंस पालन कर रहे है, तो आप किसी व्यक्ति की जमीन को किराये पर राशि का भुगतान करके ले सकते है। क्योंकि भेस पालन जमीन के बिना संभव नहीं है। क्योंकि अगर आप भैंस पालन को एक व्यवसाय बना रहे है तो आपको एक से अधिक भैंस का पालन करना होगा। तब ही आप अच्छा खास इस व्यवसाय मुनाफा कमा पाएंगे।
भैंस पालन के लिए बाड़े का निर्माण
जमीन की आवश्यकता के बाद भैंस पालन करने के लिए आपको भैंस को धूप से बचाव व सर्दी व बारिश के मौसम के लिए बाड़े का निर्माण करना होगा। बाड़े का निर्माण करने के लिए आप बाड़े की ऊपर की छत पर टीन – शेड भी लगा सकते है। बाड़े को आपको इस तरह से बनाना है की आप इसे सर्दी के मौसम मे चारों और से आसानी से बंद कर सके व गर्मी के मौसम से पशुओ के लिए हवा के लिए बाड़े को चारों और से खोल सके ताकि भैंस को गर्मी नहीं लगे। आपको बाड़े मे मिट्टी इस तरह की डालनी है, जो पानी को सोख सके व सर्दी के मौसम मे गीली न रहे। क्योंकि भैंस को गीली मिट्टी मे रखने से पशुओ को बहुत सारी बीमारी हो जाती है व दूध देने की क्षमता मे भी गिरावट आती है।