उडद- कटाई / संग्रहण

उडद- कटाई / संग्रहण

उड़द की फसल की कटाई, पैदावार और लाभ (Urad Crop Harvesting, Yield and Benefits)

उड़द के पौधे बीज रोपाई के तक़रीबन 80 से 90 दिन बाद पैदावार देने के लिए तैयार हो जाते है | जब पौधों की पत्तियां पीले रंग की और फलियों का रंग काला दिखाई देने लगे उस दौरान इसके पौधों को जड़ के पास से काट लिया जाता है | इसके पौधों को खेत में ही एकत्रित कर सुखा लिया जाता है | इसके बाद सूखी हुई फलियों को थ्रेसर के माध्यम से निकाल लिया जाता है | उड़द के पौधे एक हेक्टेयर के खेत में तक़रीबन 12 क्विंटल का उत्पादन दे देते है |